
इस संबंध में इस संवाददाता ने चौकी प्रभारी रोशन सिंह यादव से भी संपर्क किया। उनका कहना है कि मैं ऑडियो सुनने के बाद ही इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दूंगा। श्री यादव ने बताया कि वह इस समय पिछोर न्यायालय में पेशी पर हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिम्मतपुर चौकी में केशव लोधी की पत्नि रमा (बदला हुआ नाम) के साथ तीन आरोपियों विशाल लोधी, चंदन लोधी, रामेश्वर लोधी ने उसके साथ जंगल में ले जाकर बलात्कार किया।
इसके बाद आरोपियों के विरूद्ध अपहरण और बलात्कार का मामला कायम किया गया। इस मामले में बयान बदलने के लिए आरोपीगण ने बलात्कार का शिकार युवती के भाई पर दवाब डाला और जब वह इस दवाब में नहीं आया तो घर में घुसकर लूटपाट की।
फरियादी का कहना है कि इस मामले में आरोपियों पर कायमी न कर युवती के भाई के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया और कायमी करने के लिए चौकी प्रभारी ने 70 हजार रूपए की रिश्वत मांगी। शिवपुरी एसपी से बातचीत की तो कहा गया कि जैसा कि बताया जा रहा है कि यह ऑडियो चौकी प्रभारी का है लेकिन चौकी प्रभारी तो पूर्व से ही लाईन अटैच है इस मामले की जांच की जा रही है।