
घटना किन लोगों ने कारित की यह फरियादी नहीं देख सका। पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 307, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसिंह जाटव रात्रि करीब 10 बजे अपने खेत से घर वापस पैदल-पैदल वापस आ रहा था तभी रास्ते में उसे तीन लोग दिखे जिन्होंने उस पर फायर कर दिया।
जिन्हें अंधेरा होने के कारण मानसिंह देख नहीं सका और गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। घटना के बाद तीनों युवक वहां भाग गये। बाद में घायल मानसिंह ने अपने परिजनों को सूचना दी और ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए।
पुलिस भी सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गई और घायल को करैरा स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां पुलिस ने घायल से पूछताछ की तो वह आरोपियों के बारे में कुछ नहीं बता सका।