तेंदुआ को पंसद नही आया अपना कवरेज,पत्रकार पर हमला



शिवुपरी। जिले के पिछोर अनुविभाग के एक गांव के सरसो के खेत पर अचानक एक तेंदुआ के आ जाने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है रेस्क्यू टीम के साथ कवरेज करने गए पत्रकार सहित आधा दर्जन लोगो ने इस तैदुंए ने हमला कर घायल कर दिया है। लेकिन अभी तक यह तेंदुआ रेस्क्यू टीम की पकड से बहार है। 

जानकारी के अनुसार पिछोर अनुविभाग  के सिरसा भरतपुर गावं के सरसो के खेत में पर तैदुआ आ धमका। तैंदुए को देखकर गांव वाले भाग खडे हुए। और वन विभाग को सुचित किया गया। मौके पर रेसक्यू टीम के साथ मिडिया भी पहुचंी। 

बताया जा रहा है पिछोर के साधना न्यूज के पत्रकार इस तैदुए के रेस्क्यू ऑपेरेशन का कवरेज कर रहे थे। तैंदुए को यहं कवरेज पसंद नही आया और उसने पत्रकार पर हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले में पत्रकार का पैर टूट गया। बताया गया है कि इस रेसक्यू ऑपरेशन को दे ा रहे आधा दर्जन ग्रामीणो पर भी तैंदुए द्वारा हमला किए जाने की खबरे आ रही है। समाचार लिखे जाने तक तैंदुआ अभी भी पकड के बहार है।