शिवपुरी। कल सेंटचार्ल्स स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में देरी से पहुंचे छात्रों को एक घंटे तक धूप में खड़ा रखने और स्कूल में प्रवेश न देने पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में पहुंचकर प्राचार्य कक्ष के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। जो करीब एक घंटे तक चला। बाद में नायब तहसीलदार नीलम पटेरिया के पहुंचने के बाद मामले को शांत कराया गया। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।