शिवपुरी। प्रदेश के नंबर 1 जिला अस्पताल में मरीजों और चिकित्सकों के बीच में भिड़ंत होना अब आम बात हो गई है। ढाई माह में 5 ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं जहां पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामले सुलझाए गए। कुछ मामलों में डॉक्टरों ने मरीजों और उनके अटेंडरों पर केस ही रजिस्टर्ड करा दिए।
बुधवार को भी एक मरीज के अटेंडेंट द्वारा अस्पताल में हंगामा करने के बाद गुरुवार को डॉक्टरों का एक पैनल एसपी से मिला और अस्पताल में सुरक्षा गार्ड तैनात करने की मांग रखी। इस पर एसपी मोह मद युसूफ कुर्रेशी ने भी जनता का पक्ष लेते हुए डॉक्टरों को समझाइश दी कि पहले जनता के प्रति आप भी अपना व्यवहार सुधारो।
जनता भी करे शिकायत होगी कार्रवाई
डॉक्टरों के खराब व्यवहार के संबंध में यदि जनता भी हमें शिकायत करे तो हम कार्रवाई करेंगे। हमने डॉक्टर्स से भी अपने व्यवहार में सुधार लाने को कहा है।
मोहम्मद यूसुफ कुर्रेशी,शिवपुरी एसपी
शिवपुरी हमारा पेशा जान बचाने का है लेने का नहीं
कोई भी डॉक्टर जान बूझ कर किसी की जान नहीं लेता। हमारा पेशा जान बचाने का है जान लेने का नहीं। यही बात लोगों को समझनी चाहिए।
डॉ.गोविंद सिंह, सिविल सर्जन