
इस कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक परिवार के परम शिरोमणि संरक्षक श्रीमती अनुपमा-राकेश जी जैन दुबई से विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा मु य अतिथि के रूप में आदेश जी वत्सल असि,कमिश्नर कस्टम विभाग गुजरात, शैलेंद्र प्रताप सिंह जूदेव अध्यक्ष नगर परिषद एस के शर्मा ब्रांच मैनेजर भारतीय जीवन बीमा निगम शिवपुरी एबं भानू जैन चौधरी मंडल भाजपा अध्यक्ष मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सचिन मोदी पत्रकार द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने जहां सुंदर फैंसी ड्रेस में नृत्य गीत प्रस्तुत किये वहीं संगीतमय रामायण का मंचन कर उपस्थित लोगों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया ।
देश भक्ति के गीत व हास्य व्यंग्य की प्रस्तुति के बाद सामाजिक एकता के संदेश देते हुए भारत माता का सच्चा सपूत कौन, पर्यावरण संरक्षण, बिजली बचाने, पानी बचाने, स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रोत्साहन देने के लिए लघु नाटिका का मंचन किया गया । पूरे कार्यक्रम में हजारों की सं या में लोग मौजूद थे जिन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की।