
इसके अलावा मंदिरों के जीर्णोद्वार के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। जलावर्धन में आने वाली परेशानियों को भी शीघ्र दूर कर लिया गया है कार्य करने वाली कंपनी तैयार है कंपनी को बैंक गारंटी जमा करके एग्रीमेंट करने के लिए बुलाया गया है।
इसके अलावा पेड़ कटने की स्थिति बनने पर सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिल जाएगी, सीवर के निर्माण कार्यों को भी पूर्ण कर लिया जाएगा इसके लिए मैं स्वयं ना केवल मॉनीटरिंग कर रही हॅंू बल्कि निर्माणाधीन कार्यों को भी जांच रही हॅंू।
उक्त बात कही प्रदेश की उद्योग मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के बीच शहर के विकास की परिकल्पना को साझा कर रही थी।
40 किमी सड़क पीडब्ल्यूडी बनाएगी
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि नगर में कुल 110 किमी सड़क सीवर से प्रभावित हुई है जिसमें 40 किमी सड़क बनाने के प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी ने बजट के लिए भेज दिया है आज दिनांक तक राज्य शासन से हो रही बातों के अनुसार आश्वासन प्राप्त हुआ है और 60 करोड़ रूपये की राशि पीडब्ल्यूडी से मिलेंगें।
चांदपाठा का रिसाव 7.50 करोड़ से होगा
उद्योग मंत्री यशोधरा राजे ङ्क्षसधिया के अनुसार शहर में पीने के पानी की समस्या के लिए चांदपाठा तालाब से जो रिसाव हो रहा है उसको ठीक कराने के लिए 7.50 करोड़ रूपये की राशि सिंचाई विभाग से स्वीकृत करा दी गई है।
ग्रामीण क्षेत्र में बनेंगें 4 डैम
शिवपुरी का ग्रामीण क्षेत्र में अल्पवर्षा के कारण काफी परेशानी है सिंचाई हेतु सुविधा बढ़ाने के लिए इसी सत्र में 4 डैम स्वीकृत होने जा रहे है जिनमें ठर्रा में डेम, लालगढ़ में डैम, विची में डैम व गढ़ोईया में डैम बनाया जाएगा।
3 करोड़ रूपये से होगा मंदिरों का जीर्णोद्वार
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंदिरों के जीर्णोद्वार के लिए 3 करोड़ की राशि मंजूर कराई है। जिसमें 67 मंदिरों का जीर्णोद्वार कराया जाएगा। इसमें चार धर्मशाला भी शामिल है। इससे शहर धार्मक पर्यटन केन्द्र के रूप में जाना जावेगा।