
जिन्हें 108 ए बूलेंस से शिवपुरी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में कोई प्रकरण कायम नहीं किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिशुपाल जाटव पुत्र चिरोंजीलाल जाटव निवासी अमरपुर अपने मित्र श्याम सिंह जाटव निवासी अकाझिरी के साथ बाईक क्रमांक एमपी 33 एमजी 2203 पर सवार होकर पड़ोरा पर स्थित फोर लाईन पर टोलटैक्स के पास कोटा की ओर से आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 33 एच 1090 के चालक ने ट्रक को विपरीत दिशा में मोड़ दिया।
जिससे बाईक चालक अनियंत्रित हो गया दोनों वाहनों आमने सामने की भिडंत हो गई जिससे बाईक पर सवार शिशुपाल और श्याम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय शिशुपाल का भाई शिवनारायण जाटव पीछे दूसरी बाईक से आ रहा था। जिसने 108 ए बूलेंस को सूचना दी और घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा।