
इस मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए सहित 447 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायण सिंह परिहार निवासी कोड़ावदा फिजीकल रोड़ पर रहने वाले परमा पुत्र गुल्ला शाक्य उम्र 60 वर्ष को लेकर सतनवाड़ा की ओर जा रहा था।
रास्ते में लघुशंका के लिए दोनों खूबत घाटी पर अपनी बाईक क्रमांक एमपी 33 एमए 8600 को सड़क किनारे खड़ा कर चले गए। लघुशंका के बाद वह बाईक के पास आकर खड़े हो गए तभी ग्वालियर की ओर से आ रहा एक वाहन क्रमांक एमपी 09 पीआर 2589 ने उनमें टक्करमार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए बाद में 108 ए बूलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को लेकर शिवपुरी अस्पताल के लिए निकली तभी रास्ते में परमा शाक्य ने दम तोड़ दिया।
दुर्घटना के पश्चात आरोपी वाहन चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला जिसे पुलिस ने जप्त कर थाने में रख लिया है।