
इसकी विधिवत घोषणा मनोनीत पदाधिकारियों को पत्र व दूरभाष के माध्यम से सूचित भी कर दिया गया है। जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा ने इस नवीन कार्यकारिणी से अपेक्षा की है कि वह आम जनता के साथ उनकी समस्याओं को उठाकर मजबूती से जनहित की लड़ाई लड़ें और संगठन को मजबूती प्रदान करें।
यूथ संयोजक बने रूद्र, कोषाध्यक्ष उ मेद झा
आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा द्वारा घोषित की गई कार्यकारिणी में जिला मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र विकल, यूथ विंग संयोजक रूद्र प्रताप सिंह सेंगर, कोषाध्यक्ष उ मेद सिंह झा, सोशल मीडिया संयेाजक हरिशरण गुप्ता, आईटी संयोजक हिमांशु शर्मा, प्रचार अभियान समिति संयोजक सौरभ भदौरिया, राजनीतिक प्रशिक्षण संयोजक घनश्याम शर्मा, व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक राजू शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी किशन अग्रवाल को बनाया गया है।