
जिसके बाद रूपेश मोबाईल गुना 110 पर ही सिमट कर रह गई और कोलारस इलेवन को 91 रनो के साथ फाईनल में शानदार जीत मिली।
किक्रेट टूर्नामेंट के संचालक अकरम कुर्रेषी, नासिर राईन, ईदरीष मंसूरी द्वारा कार्यक्रम में पधारे मु य अतीथी नगर परिषद अध्यक्ष श्री रविन्द्र शिवहरे विषिष्ठ अतिथी श्रीमंत सिंधिया फेंस क्लब जिलाध्यक्ष श्री पवन षिवहरे जी, युवा मोर्चा महामंत्री गोलू व्यास, सांसद प्रतिनिधी हरिओम रघुवंषी, चाणक्य स्कूल के संचालक प्रदीप शर्मा, गुडडा चौबे साथ ही मंच पर उपस्थित पत्रकार शाकिर खांन, सोनू जादौन, श्रीमंत ािसधिया फेंस क्लब जिला मीडिया प्रभारी इमरान अली, डब्बू कुषवाह, का माल्र्यापण कर स्वागत किया गया।
जीत के बाद मु य अतिथी श्री रविन्द्र षिवहरे द्वारा प्रथम पूरूषकार देकर जीत कि बधाई दी और उपविजेता टीम को भी दित्तीय पुरूषकार देकर स मानित किया टूर्नामेंट में जिलाध्यक्ष पवन षिवहरे जी द्वारा मैन ऑफ द मैच और ैन आफ द सीरिज विजेताओ को पूरूषकर देकर स मानित किया गया ।
कोलारस किक्रेट इलेवन कि जीत के बाद मंच को संबोधित करते हुए श्री रविन्द्र शिवहरे जी ने कहा कि में हमेषा से खेल प्रेमी रहा हूं और जब इस तरह से अपने क्षेत्र कि प्रतिभाओ को खेलते देखता हूं तो हर्ष से मेरा मन भर जाता है में आगे जो भी कार्यक्रम नगर में आयोजन होंगे में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा और जितना मुझसे होगा सहयोग करता रहूंगा जिससे मेरे नगर के प्रतिभाऐं आगे बड़ती रहे और नगर का नाम रोषन करती रहे कार्यक्रम के अंत समय में रविन्द्र शिवहरे ने कहां की नगर में खेल ग्राउ्रड कि मांग लेबे समय से चली आ रही है जिसका निर्माण जल्द ही नगर में कराया जाएगा।