
लोडिग वाहन क्रमांक एमपी 33 आर 1867 पुराने अमोला से मजदूरों को लेकर करैरा के लिए आ रही थी तभी रास्ते में लड़की पिंकी पुत्री कल्लू बंशकार वाहन से टकराते-टकराते बची।
इस पर लोडिंग वाहन चालक ने जब वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की तो वह पलट गया जिससे पिंकी के अलावा राधा पत्नि जग्गू आदिवासी निवासी आमोला, दामोदार पुत्र रतिराम जाटव निवासी बांसगढ़, बंटी पत्नि रमको आदिवासी निवासी अमोला क्रेशर, ललिता पत्नि पीतम निवासी अमोला क्रेशर, अनीता पत्नि घनश्याम निवासी अमोला क्रेशर घायल हो गए।