डायल 100 पर आ रहे फर्जी कॉल, दो पर हुई 151 की कायमी

खनियांधाना । खनियांधाना थाना में जब से डायल 100 आई है तभी से आये दिन लगातार फर्जी कॉल आ रहे है। इसी को देखते कल सुबह से डायल 100 पर दो फर्जी कॉल आये तो डायल 100 मौके पर पहुंची तो वहां कुछ नहीं मिला 

जब लल्लू आदिबासी 42 वर्ष निबासी मुहरीकलां से पूछा तो लल्लू का कहना था कि कॉल मैंने नहीं लगाया मेरी पत्नी ने लगाया होगा तो पत्नी से पूछने पर पत्नी का कहना था कि मेरा बच्चा बीमार था तो कॉल लगाया था और दूसरी और संतोष बाल्मीक 50 वर्ष निवासी का कॉल आया तो डायल 100 मौके पर पहुंचने पर वहां संतोष मिला तो संतोष का कहना था 

कि मैंने कॉल नहीं किया मेरे भतीजे चन्दन ने किया होगा पर वहां संतोष का भतीजा चंदन नहीं मिला तो डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संतोष बाल्मीक निबासी गूडर और लल्लू आदिवासी निबासी मुहरीकलां को डायल 100 पर फर्जी कॉल करने पर पुलिस ने गिर तार कर 151 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरूकर दी है।