किड़स गार्डन स्कुल की अदभुत पहल: बेटियो की एडमिशन फीस माफ

शिवपुरी। किड़स गार्डन स्कूल का वार्षिकाउत्सव कार्यक्रम बीते रोज संपन्न हुआ। इस उत्सव में यूरोफिया नामक नाटक का मंचन किया गया। और नाटक का मूल उद्देश्य बेटी बचाओ और बेटी पढाओ उद्देश्य था। 

इस यूरोफिया नाटक का संदेश बटी बचाओ ओर बेटी पढाओ के संदेश के अतिरिक्त बेटियो के त्याग,और शोर्य की गाथा के साथ बेटियो कितनी महान होती है इसका मंचन इस प्रकार से किया गया कि किड्स गार्डन स्कूल के संचालक शिवकुमार गौतम ने मंच से घोषणा कर दी की आने वाले शिक्षा सत्र से स्कूल में 50 प्रतिशत सीटे बेटियों का आरक्षित र ाी जाऐंगी। 

उन्होने कहा कि बेटियो का बढे ही लाढ प्यार से लालन-पालन करना चाहिए और आज हमे यह घोषण करते गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी ाी अच्छी शिक्षा देने की जि मेदारी हमे ईश्वर ने दी है तो हम आने वाले शिक्षा सत्र से बेटियों के एडमिशन की फीस नही लेगें।