बीपीएल राशनकार्ड काण्ड: और अत:नपाध्यक्ष मुन्नालाल पर आपराधिक मामला दर्ज

शिवपुरी। पिछले 5 दिनो से अखबारो की सुर्खिया बने नपाध्यक्ष कुशवाह के बीपीएल राशन काण्ड का पर विराम लग गया। और अत: नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह पर लंबित दो बीपीएल ओर एक एपीएल कार्ड का फर्जी तरीके से बनाने को लेकर मामला दर्ज हो गया। 

नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह पर नपा के स्वास्थ्य अधिकारी गोविन्द भार्गव एवं लेखापाल श्री कुर्रेशी रात 9 बजे थाना कोतवाली प्रतिवेदन लेकर पहुंचे, जिसके आधार पर थाना कोतवाली में पुलिस ने नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह पर धारा 420,467,471 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

 बताना होगा कि नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह पर दो-दो बीपीएल और एक एपीएल कार्ड रखने का आरोप है उन्होंने फर्जी रूप से यह कार्ड बनवाए और इससे क्विंटलों राशन भी लिया गया। जिसे लेकर कई दिनों से नपाध्यक्ष इन दिनों सुर्खियों में बने हुए थे।

 जिसे लेकर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रदेश महासचिव अशोक सम्राट द्वारा भी लिखित रूप से एफआईआर की मांग की गई थी जिस पर अब यह कार्यवाही हुई और मुन्ना लाल सहित अन्य पर विभिन्न धाराओ में मामला पंजीबद्ध किया गया।