शिवपुरी। पोहरी तहसील की ग्राम पंचायत ऊमरी में पंचायत के सहयोग से खिलाडिय़ों की खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का फायनल मैच आज अमरपुर क्रिकेट क्लब और भीमलाख के बीच खेला गया जिसमें अमरपुर क्रिकेट क्लब ने भीमलाख को हराकर फायनल पर कब्जा किया। ग्राम पंचायत द्वारा विजेता को 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।
अमरपुर क्रिकेट क्लब द्वारा भीमलाख की टीम द्वारा 12 ओवर में 89 रनों का लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमरपुर क्रिकेट क्लब ने उक्त लक्ष्य को 10.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया और इस प्रकार फायनल जीत लिया। विजेता टीम को ग्राम पंचायत की ओर से नगद 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया जबकि उपविजेता को 3100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। विदित हो कि उक्त टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था और अमरपुर क्रिकेट क्लब द्वारा बैराड़ को सेमीफायनल में हराकर फायनल में प्रवेश किया था। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में खिलाड़ी सतेन्द्र उपाध्याय, जितेन्द्र शर्मा, शक्ति धाकड़, शिवराज धाकड़, रानू बघेल, जाकिर खान, अख्तर खां, शेरू, कपिल उपाध्याय, अतुल उपाध्यय, ऊदल बघेल, प्रमोद शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।