आदिवासियों ने टीके नहीं लगवाए तो हम क्या करें: CMHO

शिवपुरी। शहर की महल सराय आदिवासी में चार बच्चों की मौत और आधा दर्जन बच्चों के मीजल्स व कुपोषण के चलते बीमार होने के मामले में स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ सुरेश भदकारिया अब अपने स्टाफ के बचाव में आ गए हैं।

सीएमएचओ ने बताया कि जब इस आदिवासी बस्ती में उनकी एएनएम और अन्य स्टाफ टीके लगाने के लिए गया था तो कुछ आदिवासी परिवारों ने अपने बच्चों को टीके नहीं लगवाए थे।

यह परिवार उस समय कही चला गया था। इसी के कारण इनके बच्चे बीमार की चपेट में आ गए। सीएमएचओ ने बताया कि फिलहाल यहां पर पांच दिन और हमारे हेल्थ वर्कर यहां पर कैंप लगाकर के परीक्षण करते रहेंगे।