शिवपुरी। विगत दिवस बैराड़ में नगर पंचायत कार्यालय में हुई सीएमओ और सीएमओ की भिंड़त और कोतवाली व कलेक्टर तक पहुंच गया। इसकी परिणीती में सीएमओ शिवहरे को प्रशासन की मौजूदगी में सीएमओ अग्रवाल की अलमारी तोड़कर चार्ज दिलवाया गया।
जानकारी के अनुसार सीएमओ शिवहरे ने कल कलेक्टर से मिलकर बैराड़ की नगर पंचायत की वस्तुस्थिती से अवगत कराया था। कलेक्टर के निर्देश पर आज जबरिया प्रभार दिलाने की कार्यवाही स पन्न कराई गई।
बताया गया है कि शिवपुरी कलेक्टर के निर्देश पर पीओ डूडा भारत भूषण पांड़े,पोहरी एसडीएम,बैराड़ तहसीलदार और अन्य अधिकारियों ने नगर पंचायत बैराड के ऑफिस पहुंचकर स्थानातंरित सीएमओ सतीशचंद्र अग्रवाल की अलमारी तोड़कर पंचनामा तैयार कर तथा सीएमओ का प्रभार कमलकिशोर शिवहरे को दिलाने की कार्यवाही की गई।
सूत्रो की माने तो चैकबुक,कैशबुक और कुछ अन्य और कुछ अन्य महत्वपुर्ण दस्तावेज कार्यालय में नही मिले। और इसी मामले की शिकायत कल बैराड थाने में सीएमओ शिवहरे ने सीएमओ सतीशचंद्र की थी कि कुछ महत्वपूर्ण कागजात कार्यालय से गायब हो चुके है। जिनमें हेराफैरी करने की तैयारी की जा रही है।
