शिवपुरी। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशों के मुताबिक जिले के पांच ब्लॉकों के शिक्षा अधिकारी बदल दिए गए हैं यहां भोपाल के निर्देश पर संबंधित ब्लॉक के उत्कृष्ट प्राचार्य को विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है
जिला शिक्षा अधिकारी परमजीतसिंह गिल का कहना है कि जिले के नरवर, करैरा, पोहरी, पिछोर व खनियांधाना ब्लॉक में बीईओ का प्रभार संबंधित ब्लॉक के उत्कृष्ट प्राचार्यों को सौंपा गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी परमजीतसिंह गिल का कहना है कि लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेश के तहत नरवर ब्लॉक में उत्कृष्ट प्राचार्य विजय कुमार पिपरौलिया को विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।
वहीं करैरा में उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य साधना माथुर को बीईओ की कमान सौंपी गई है। उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी के प्राचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव को पोहरी बीईओ तथा उत्कृष्ट विद्यालय पिछोर के प्राचार्य बृजेश कुमार नीखरा को पिछोर का विकासखंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह खनियांधाना के बालक उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आरजी स्वर्णकार को खनियांधाना ब्लॉक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है जिले के उन ब्लॉकों में यह व्यवस्था की गई है, जहां प्रभारी व्यवस्था कायम थी।
