शिवपुरी। जिले की समाजसेवी संस्था मंगलम् शिवपुरी के तत्वाधान में एल.एन.मेडिकल कॉलेज एवं जे.के.हॉस्पीटल भोपाल के सहयोग से विशाल नि:शुल्क हृदय रोग शिविर का आयोजन 12 सित बर को मंगलम् शिवपुरी पोलोग्राउण्ड के सामने किया जाएगा।
इस शिविर में जो मरीज दूर गांव या तहसील में निवास करते हैं और हृदय रोग से पीडि़त हैं वे एक दिन पूर्व 11 सित बर को मंगलम् पर उपस्थित हो सकते हैं। संस्था द्वारा उनके ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है।
संस्था सचिव राजेन्द्र मजेजी ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक अपने साथ दल के साथ 12 सित बर को प्रात: 10 बजे से मरीजों की जांच करेंगे। यह शिविर केवल हृदय रोगियों के लिए ही अत: केवल हृदय रोगियों से उपस्थित होने की अपील संस्था ने की है।
शिविर में आने वाले मरीज शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने साथ बीपीएल कार्ड, वोटर आईडी, दीनदयाल अन्त्योदय कार्ड आदि लावें।
जिन मरीजों ने पूर्व में भी अपना इलाज कराया हो तो वे अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट, डॉक्टरी पर्चे, ईसीजी, एक्सरे आदि क्रमबद्ध लगाकर अपने साथ अवश्य लावें। इस शिविर में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जीसी गौतम एवं हृदय शल्य चिकित्सक डॉ. आनंद यादव भोपाल, रोगियों का परीक्षण करेंगे।
शिविर में आवश्यकतानुसार रोगियों की ईसीजी, शुगर जांच, ईको कार्डियोग्राफी आदि नि:शुल्क की जाएगी।
