शिवपुरी। आज दोपहर में शिवपुरी एसपी ने शहर में क्राईम कंट्रोल के लिए क्राईम मिटिंग ले रहे थे और दोपहर को ही भिंड में पदस्थ एसपी के शिवपुरी निवास स्थान पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार भिंड़ एसपी नवनीत भसीन के शिवपुरी के फिजीकल रोड़ इंद्रा नगर में विधायक केपी सिंह की कोठी के पास मौजूद निवास से अज्ञात चोर सोमवार को दिनदहाड़े 11 बजे से 4 बजे के बीच मकान के मु य गेट का ताला तोड़कर अंदर घर में घुस गए।
बताया गया है कि चोरो ने घर के अंदर रखी लोहे की अलमारी का लॉक तोड़कर 60 हजार की नगदी सहित एक लाख के सोने-चांदी के जेवरातो पर हाथ साफ कर दिया।
गौर करने वाली बात यह है कि मकान के आगे एसपी के नाम व पद का उल्लेख करने वाली प्लेट भी लगी है लेकिन चोरो ने इस प्लेट को भी दरकिनार कर इस वारदात को दुस्साहसिक अंदाज में चोरी करके मौके से फरार हो गए।
घटना के वक्त एसपी भसीन के छोटे भाई अंकित व पिता घर से सुबह 11 बजे बाहर निकले थे। जबकि एसपी की मां किरण भसीन अपने बेटे एसपी नवनीत के पास भिंड़ में है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी मो. यूसुफ कुर्रेशी, एसडीओपी एसकेएस तोमर, टीआई कोतवाली संजय मिश्रा, देहात टीआई संजीव तिवारी व फिजीकल चौकी प्रभारी डॉ जयसिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा बारीकी से मौके का निरीक्षण किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर स्नोफर डॉग सहित फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया लेकिन फिलहाल कोई सुराग पुलिस को नही लगा है।
