शिवपुरी। कोलारस के राई रोड़ पर आज सुबह ट्यूशन पढ़कर साईकिल से वापस अपने घर जा रहे एक छात्र को सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। छात्र की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मानीपुरा में रहने वाला छात्र धर्मवीर(16) पुत्र रामपाल जाटव आज सुबह ट्यूशन पढ़कर वापस अपने घर साईकिल से जा रहा था।
उसी समय राई रोड़ पर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए छात्र में टक्कर मार दी।
इस घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
