शिवपुरी। खबर आ रही है कि ग्राम टोरा टीला में आदिवासियों की खड़ी फसलों को गांव के ही दबंगो ने काट लिया और गांव खाली करने का फतवा जारी कर दिया है। इस मामले में सहरिया क्राांति ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। इस संबंध में कलेक्टर ने मौके का स्थल निरीक्षण करने के लिए आर.आई. को आदशित किया और दोषियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में सहरिया क्रांति आन्दोलन के संस्थापक अध्यक्ष संजय बेचैन द्वारा बताया गया कि ग्राम गोरा टीला पंचायत में गरीब आदिवासी परिवार लगभग 100 वर्षों से भी अधिक समय से निवासरत है और यहां राजस्व की भूमि पर पिछले 40 वर्षों से खेती कर अपना भरण-पोषण कर रहे है।
ऐसे में यहां इन गरीब आदिवासियों को एक दबंग धीरज सिंह पुत्र तोरन सिंह ने खेती की जमीन कब्जाने का ऐलान कर दिया है और अपने दर्जनों साथियों के साथ 30 गरीब आदिवायिों की खड़ी तिल व उड़द की फसलें हंसियों से काट डाली आर खेत खाली ना करने पर दबंग द्वारा आदिवासियों को जिन्दा जलाने एवं लाशें बिछाने तक की धमकी दी जा रही है।
इस संबंध में आदिवासी परिवारों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर उनकी फसल नष्ट करने वाले धीरज सिंह पुत्र तोरन सिंह निवासी काजीखेड़ी हाल निवासी गोरा थाना कोलारस के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर उसे दण्डित करने की मांग की। ज्ञापन सौंपते ही कलेक्टर शिवपुरी ने आर आई को निर्देशित कर स्थल निरीक्षण और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए है।
इन किसानों की बर्बाद हुई फसल
ग्राम गोरा टीला में हंसिऐं से काटकर जिन फसलों की खेत में खड़ी तिल व उड़द की फसलें दबंगों हंसिए से काट डाली। उसमें दो दर्जन से अधिक किसानों को नुकसान हुआ है जिसमें जीवन लाल पुत्र बिन्दा आदिवासी, राधे पुत्र कल्याण, रामदयाल पुत्र कमलू, बादाम पुत्र शंकर, श्याम सिंह पुत्र बारेलाल, अपरबल पुत्र होरलिया, मुनीराम पुत्र होरलिया, सुरेश पुत्र बारेलाल, हलके पुत्र वंशी, बंता पुत्र परमा, सिरनाम पुत्र माहिया, विदेश पुत्र गनेशा, फागू, बलवीर, बाबू पुत्र बारेलाल, पप्पू पुत्र गणेशा, अदरू पुत्र होरलिया, कैलाश पुत्र गनेशा, मौकम पुत्र फोदा, राजेन्द्र पुत्र मिजाजी, शिवचरण पुत्र नत्थू, भरत सिंह पुत्र लल्लू, रामजी लाल पुत्र बारेलाल, सिंहराम पुत्र गनेशा, बनवारी पुत्र बारेलाल, अतर सिंह पुत्र मोहन सिंह, शिवचरण पुत्र वंशी व लक्ष्मण पुत्र भंमरा आदिवासी शामिल है।
