विनय धोलपुरिया/शिवपुरी। मोबाइल पर वाट्सअप ग्रुप द्वारा मौजमस्ती और जानकारियों का आदान प्रदान तो अक्सर लगा रहता है लेकिन शिवपुरी में वाट्सअप ग्रुप पर सत्यार्थ द वे ऑफ टूथ की गु्रप एडमिन कु.प्रज्ञा गौतम ने समाज अपने विचारो से पूरे गु्रप को मजबूर कर दिया समाज सेवा करने को।
उन्होनें न केवल अपनी इस पवित्र सोच को अमली जामा पहनाकर समाज सेवा के क्षेत्र में उतर आयीं बल्कि सभी वाट्सअप ग्रुप मै बर्स को भी इसके लिये प्रोत्साहित किया। विगत दिवस कु. प्रज्ञा गौतम और उनके वाट्सअप ग्रुप के सदस्यों ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के पैर धुलवाकर उनके माथे पर तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य व हालचाल की जानकारी भी लीं।
इस मौके पर ग्रुप मे बर दिनेश शर्मा, पुरूषोत्तम विश्नोई, नीरज सिंह गौर, कुलदीप शर्मा, दिवाकर शर्मा, ध्रुव शर्मा, ममता शर्मा, पूनम पुरोहित, मनोज गौतम, दिनेश शर्मा कवि, पूरन, अशेाक वर्मा, अभिनंदन जैन इत्यादि मौजूद थे।
पहली बार किसी वाट्सअप ग्रुप द्वारा ऐसी पहल की गई है जिसकी शहरवासियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है और उ मीद की जा रही है कि शिवपुरी शहर से शुरू हुई अनूठी वाट्सअप क्रियेटिविटी को वल्र्ड लेवल का सहयोग मिलेगा और देश विदेश के युवाओं तक इस सकारात्मक ऊर्जा का संदेश फैल जायेगा।
