शिवपुरी। इंदार थाना क्षेंत्र में विगत दिनो दो महिलाओं के साथ मिली एक नाबालिग युवती के मामले में पुलिस ने जांच के बाद दोनो महिलाओं के खिलाफ युवती का अपहरण करने का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 4 दिन पूर्व इंदार के ग्राम मढ़वासा में दो महिलाओं के साथ एक नाबालिग युवती होने की सूचना पुलिस को मिली थी।
पुलिस ने तीनो को शहर की कोतवाली में पहुंचा दिया था जिसके बाद चाइल्डलाइन व पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि नाबालिग युवती सीमा निवासी टाटानगर झारखंड को जमशेदपुर में रहने वाली दो महिलाए मोना व पार्वती अपने साथ अपहरण करके शिवपुरी में आई थी। पुलिस ने दोनो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
