शिवपुरी। जिले के थाना दिनारा में किन्हीं तीन अज्ञात आरोपियों ने फरियादी युवक का रास्ता रोका। उससे विवाद किया और बाद में मारपीट कर मौके से फरार हो गए। जाते-जाते आरोपी फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दे गए।
घटना में मारपीट का शिकार हुए युवक ने पुलिस थाना दिनारा पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र में फरियादी कल्ला पुत्र मथुरादास यादव उम्र 30 वर्ष निवासी कूढ़ बीते रोज अपने घर की ओर जा रहा था। वह कूड़ स्थित अपने घर पहुंचता कि इससे पूर्व तीन अज्ञात आरोपियों ने भरी दुपहरी 2 बजे के लभगग ग्राम के बाहर ही उसे रोका और विवाद करने लगे।
इसी विवाद के चलते आरोपियों ने कल्ला के साथ जमकर मारपीट कर दी और बाद में जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। घटना में मारपीट का शिकार हुए पीडि़त ने पुलिस थाना दिनारा पहुंचकर अपने साथ हुए घटनाक्रम की शिकायत की।
जिस पर पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 294,323,506,34 ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
