शिवपुरी। खनियाधाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक रिटायर्ड पटवारी सहित 13 लोगो के खिलाफ फर्जी तरीके से जमीन बेचने के मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक मुहारीकलां में रहने वाली बेटीबाई पत्नी शिवलाल कुशवाह की पैत्रिक जमीन को कुछ लोगो ने एक पटवारी के साथ मिलकर 5 जुलाई 2013 को फर्जी तरीके जमीन को बेच दिया था।
इस मामले में पीडि़ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की तो पीडि़ता ने न्यायालय में परिवार पत्र दायर किया जिस पर से बीते रोज न्यायालय ने पुलिस को आदेश दिया कि उक्त सभी लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर सूचित करें।
पुलिस ने इस पर से मुन्नीबाई पत्नी भैरो कुशवाह निवासी पिपरौनिया भौती, रिटायर्ड पटवारी प्रभूदयाल त्रिपाठी, दिनेश पुत्र करन सिंह, सोना पत्नी प्रकाश प्रजापति, सरनाम पुत्र हरपा लोधी, हरिराम पुत्र डरूकुमार, रमेश, राकेश पुत्र अल्गु कुशवाह, बालचंद, सीताराम कुशवाह, कैलाशी पत्नी रामप्रसाद वंशकार, सुजान व छोटे सिंह गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
