सरपंचो ने दिया ज्ञापन: उग्र प्रर्दशन की चेतावनी

0
शिवपुरी। त्रस्तरीय पंचायतीय राज संगठन कोर कमेटी की सदस्य रामवीर सिंह यादव एवं सरपंच संघ जिलाध्यक्ष रामबाबू शिवहरे के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधीश राजीवचन्द्र दुबे को सौंपा जिसमें बताया गया है कि शिवपुरी जिले में सरपंचों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में नये कार्यो की तकनीकी स्वीकृति प्रदान नहीं की जा रही हैं।

स्तरीय पंचायत राज संगठन जिला शिवपुरी की एक बैठक आयोजित की गर्ई। जिसमें सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष रामबाबू शिवहरे एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज संघ की कोर कमेटी के सदस्य, बदरवास जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ने बताया कि सरपंचों को कर्तव्य निर्वहन में आ रही प्रमुख समस्याओं के निराकरण हेतु एक ज्ञापन मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिलाधीश शिवपुरी राजीवचन्द्र दुबे को सौपा हैं। जिसमें बताया गया है कि इन समस्याओं का तत्काल निराकरण नहीं किया तो जिले सभी पंचायतों के सरपचं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

जो कि पंचायत के विकास की दृष्टि से पूर्णत: गलत हैं। उसे स्वीकृति प्रदान की जाए। जनपद पंचायत सीईओ द्वारा पंच परमेश्वर योजना के खातों पर रोक लगा दी गर्ई हैं। जिसे संचालित किया जाए वहीं प्रदेश शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा सहयोग नहीं किये जाने की बजह से योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा हैं।

वहीं पंचायतों में पिछले कार्यकाल के अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण करवाये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जाएं।  इस समस्याओं का निराकरण किया जाए। नहीं किये जाने पर सभी पंचायतों के सरपंचों को उग्र आंदोलनात्मक कार्यवाही करने के लिए विवश होना पड़ेगा। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!