शिवपुरी। पुलिस थाना सुभाषपुरा ने एक आरोपी को अवैध रूप से पेट्रोल बेचते पकड़ा और इसके कब्जे से पेट्रोल भी जब्त किया। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से पेट्रोल का भण्डारण कर विक्रय किया जा रहा है जिस पर पुलिन ने दबिश देकर आरोपी युवक को धर दबोचा। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना सुभाषपुरा में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध रूप से पेट्रोल का विक्रय कर रहा है। चूंकि वर्तमान समय में पुलिस अधीक्षक के भी निर्देश है कि अवैध रूप से पेट्रोल विक्रय व भण्डारण जहां भी किया जा रहा है त्वरित कार्यवाही की जाए। इस सूचना को सुभाषपुरा पुलिस ने गंभीरता से लिया और जरिए मुखबिर की सूचना पर दबिश तो मौके से आरोपी संजय नामदेव पुत्र लक्ष्मी नामदेव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम इंदरगढ़ को पकड़ा। जिसके पास से पुलिस ने पेट्रोल भी जब्त किया। आरोपी युवक द्वारा आए दिन क्षेत्र में अवैध रूप से पेट्रोल विक्रय किया जा रहा था जिस पर सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर कार्यवाही को अंजाम दिया। आरोपी युवक के विरूद्ध संबंधित मामले की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।