शिवपुरी। जिले के थाना कोतवाली, दिनारा और सतनाबाड़ा में अलग-अलग दुर्घटनाओं में वाहनों की टक्कर से तीन लोग घायल हो गए। कोतवाली थाना क्षेत्र में जहां कार से टक्कर की घटना हुई तो वहीं सतनबाड़ा में ट्रक ने राहगीर को टक्कर मारी, इसके अलावा दिनारा में अज्ञात बाईक चालक की टक्कर से भी युवक घायल हुआ है। घायलों ने पुलिस थाना पहुंचकर अपने साथ हुई दुर्घटना को लेकर आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कराया।
दुर्घटना क्रमांक 01
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से युवक घायल हुआ है। यह घटना आर्य समाज पर उस समय हुई जब राहगीर रोड़ पार कर दूसरी तरफ जा रहा था तभी उसे टक्कर मार दी गई। इस दुर्घटना में फरियादी आजाद पुत्र मण्टो खान निवासी कमलागंज ने पुलिस थाना कोतवाली पहुंचकर कार क्रमांक एम पी 33 सी 2725 के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कराया। पुलिस ने धारा 279,337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
दुर्घटना क्रमांक 02
जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में रोड़ किनारे जा रहे राहगीर को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग खड़ा हुआ। यहां दुर्घटना में घायल को स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। बाद में पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में ले लिया। इस दुर्घटना में फरियादी रफी पुत्र रोशन खान उम्र 45 निवासी ग्वालियर को उस समय ट्रक क्रमांक एम पी 07 टी 2778 के चालक ने उस समय टक्कर मार दी। जब वह ग्वालियर जाने के लिए अन्य वाहन का इंतजार कर रहा था तभी रफी कुछ कदम आगे बढ़ा कि पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने वाहन को अंनियंत्रित व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। बाद में रफी ने पुलिस थाना सतनबाड़ा में आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
दुर्घटना क्रमांक 03
थाना दिनारा क्षेत्र में एक प्लेटिना बाईक चालक की लापरवाही के कारण एक नवयुवक घायल हो गया। यह नवयुवक दिनारा स्थित अपने घर जा रहा था कि तभी वह दुर्घटना का शिकार हो गया। बाद में नवयुवक ने पिता के साथ पुलिस थाना दिनारा पहुंचकर आरोपी बाईक चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराया। इस दुर्घटना में दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम ढांड़ निवासी बृजेन्द्र पुत्र महावीर पाल उम्र 18 वर्ष नाम का नवयुवक घायल हुआ है। बृजेन्द्र अपने घर की ओर जा रहा था कि तभी पीछे से आ रही बाईक प्लेटिना के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बृजेन्द्र में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह घायल हा गया। बाद में बृजेन्द्र ने अपने पिता के साथ पुलिस थाना पहुंचकर दिनारा में आरोपी प्लेटिना बाईक चालक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कराया। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।