शिवपुरी। शिवपुरी नगर के ठकुरपुरा में ग्वाल महासभा के संयोजक धनीराम ग्वाल के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ। यहां सैकड़ों की सं या में ग्वाल महिलाऐं व युवतियां सिर पर कलश रखकर चल रही थी। इस दौरान इस कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।
बग्गी में सवार महंत व व्यासपीठ कथावाचक पं.दिनेशचन्द्र शास्त्री जी महाराज, महंत लक्ष्मणदास जी महाराज व महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज जन-जन को आर्शीवाद दे रहे थे। इसके साथ ही सागर की लेजम पार्टी की मनमोहक प्रस्तुति जन आकर्षण का केन्द्र बनी।
जो जल मंदिर से प्रारंभ होकर हंस बिल्डिंग,एबी रोड़ होते हुए कमलागंज से निकलकर ठकुरापुरा पहुंची। यहां मार्ग में इस लेजम पार्टी से बड़ा जाम भी लगा जो इस प्रदर्शन को देखकर दंग रह गए। इस दौरान अ.भा. ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल, महासभा के जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल और अन्य धर्मप्रेमी बंंधु इस कलश यात्रा में शामिल थे।