ओशो प्रेमियों ने निकाला नगर कीर्तन, जगह-जगह हुआ स्वागत

शिवपुरी। आचार्य रजनीश (ओशो)अनुयायियों द्वारा नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर महारास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में ओशो प्रेमियों ने महारासस्वरूप नगर कीर्तन निकाला। जिसमें ओशो प्रेमी नृत्य-ध्यान करते हुए श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाते रहे।

इस नगर कीतर्न का नगर में अनेकों जगह स्वागत किया गया। नगर कीर्तन का शुभारंभ मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से शुरू हुआ जिसका निर्देशन सूरत (गुजरात)से आई मॉं प्रेम अजस्था ने किया जिन्होनें नगर कीर्तन में ओशो का संदेश ओशोप्रेमियों को सुनाया फिर डीजे के संगीत के बीच ओशोप्रेमी नृत्य करते हुए नगरवासियों को ओशो के सत्संग में शामिल करने का आह्वान करते नजर आए।

इस नगर कीर्तन का स्वागत अग्रवाल धर्मशाला से निकलकर एबी रोड़ पर हरिओम मोबाईल द्वारा, माधवचौक पर प्रेम स्वीट्स द्वारा, कोर्ट रोड़ रविन्द्र गोयल विवेक सेल्स के द्वारा, अनूप जनरल स्टोर द्वारा, दीपक प्रधान द्वारा, सदर बाजार में आप नेता एड.पीयूष शर्मा द्वारा, बिन्दल ज्वैलर्स, निचला बाजार में महेश बंसल, न्यू ब्लॉक में स्वर संगम रेडियोज व अग्रवाल डेयरी एवं गोपीकृष्ण आदि द्वारा स्वागत किया गया।

ओशो प्रेमीयों के इस नगरकीर्तन पर पुष्पवर्षा, चॉकलेट, समौसे, आईस्क्रीम व अन्य पेय पदार्थों के साथ किया गया। इस कीर्तन में ओशो स्वामी ज्ञान अनुग्रह, मॉं प्रेम करूणा, स्वामी भूपेन्द्र विकल, रविन्द्र गोयल, रमन अग्रवाल, मॉं ध्यान पल्लवा, स्वामी अंकित अग्रवाल, स्वामी प्रेमप्रकाश, राजकुमार खटीक, निखिल आनन्द, प्रेमकृष्ण, स्वामी शंकर आदि के अलावा डबरा, ग्वालियर, हिमाचल, मप्र, उत्तरप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से ओशोप्रेमी शिवपुरी आकर इस नगर कीर्तन व महारास कार्यक्रम में शामिल हुए।