आतिशबाजी भण्डारण के 3 लाईसेंस निरस्त

शिवपुरी-कलेक्टर राजीव दुबे के निर्देशन में अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी  नीतू माथुर द्वारा शिवपुरी शहर के बडौदी स्थित क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री, आतिशबाजी भण्डारण का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान आतिशबाजी भण्डारणकर्ताओं द्वारा लायसेंस की शर्तों का उल्लंघन किए जाने पर एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तीन अनुज्ञप्तियां तत्काल प्रभाव से निलंबित की गई है।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुज्ञप्तिधारी इन्द्र कुमार जैन पुत्र मुरारी लाल जैन निवासी शिवपुरी एवं अनुज्ञप्तिधारी  शीला जैन पत्नि इन्द्र कुमार जैन निवासी शिवपुरी द्वारा अनुज्ञप्ति में स्वीकृत मात्रा से अधिक आतिशबाजी सामग्री का भण्डारण करने पर इनका लाईसेेंस निरस्त कर दिया गया।

तथा लाईसेंसधारी  अभिषेक जैन पुत्र बृजेश जैन निवासी शिवपुरी द्वारा ऑटो पार्टस एवं ऑयल भण्डारण करने पर तथा उक्त तीन अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन किए जाने पर विस्फोटक अधिनियम 2008 के नियम 24 के प्रावधान अनुसार अनुसूची 5 के भाग पांच में उल्लेखित आर ई-2 से लगायत प्रारूप आर ई-12 तक में अभिलेखों का संधारण नहीं किए जाने पर अनुज्ञप्तियां तत्काल प्रभाव से निलंबित की गई है।