एसपी की स्थानातंरण सूची पर प्रभारी मंत्री की रोक

शिवपुरी। कल पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुर्रेशी ने टीआई और एएसआई के थोक बंद आदेश जारी किये थे लेकिन प्रभारी मंत्री कुसुम मेहदेले का इन स्थानांतरण आदेशों पर उनका अनुमोदन नहीं लिया गया था।

हालांकि स्थानांतरण सूची सभी थानों में पहुंचा दी गई थी लेकिन प्रभारी मंत्री की आपत्ति के बाद अब तबादला सूची पर एसपी ने रोक लगा दी है और अनुमोदन के लिए सूची प्रभारी मंत्री को भेजी जा रही है।

इस मामले में एसपी कुर्रेशी ने बताया कि स्थानांतरित सूची प्रशासनिक कारणों से रोक दी गई है। हालांकि कोलारस और पिछोर का बदलाव यथावत रखा गया है। सूची को अनुमोदन के लिए प्रभारी मंत्री के पास भेजा जा रहा है। उनके अनुमोदन के पश्चात ही अब सूची जारी की जायेगी।

कोलारस और पिछोर का स्थानांतरण यथावत
कोलारस से पिछोर पहुंचे आरकेएस राठौर और लाइन से कोलारस पहुंचे अवनीश शर्मा का स्थानांतरण स्थगित नहीं किया गया है जबकि अन्य 12 थानों के प्रभारियों को यथास्थिति रखा गया है। विदित हो कि पिछोर थाना प्रभारी हेमंत शर्मा को दिन दहाड़े महिला की हत्या के कारण हटाया गया है।