स्टडी सर्किल ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया दुर्गादास को स्मरण

शिवपुरी। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती पर स्टडी सर्किल शिवपुरी के द्वारा पोहरी चौराहे पर स्थित वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रवीर को याद किया। इस अवसर पर वोलते हुए स्टडी सर्किल के आशुतोष शर्मा ने कहा कि वीर दुर्गादास राठौर मारवाड़ के वीर योद्धा थे।

जिनको देश आज महानायक के रूप में याद करता हैं उनके बारे में प्रचलन सूक्ति थी कि आठ पहर चौसट घड़ी घुड़ वे ऊपर वास शैल अणीत सेक तो वाटी दुर्गादास अर्थात चौबीस घंटे, घोड़े पर सवार होकर वाटी सेकने का काम भी वह करते थे।

उनके लिए राष्ट्र की सेवा मुगलकालीन स यता के पसारते हुए पैर का विरोध करना व अपने क्षेत्र को सुरक्षित रखना था। उन्होंने कभी भी राज सिंहासन का लोभ न करते हुए राष्ट्र सेवा को ही सर्वोपरि मान अपना बलिदान दिया। ऐसे महा तेजस्वी व्यक्ति के चरणों में शत् शत् नमन हैं।

इस अवसर पर स्टडी सर्किल के केपी परमार, रानू रघुवंशी, भारत गौतम, बृज रावत, गोपाल श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल, मोनू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।