शिवपुर। अभी अभी खबर आ रही है कि फिजीकल चौकी क्षेत्रंतर्गत रहने वाले पीएचई कर्मचारी में आज सुबह अज्ञात हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया गया है कि उक्त कर्मचारी सुबह शौच से होकर निकला और तभी एक गोली कहीं से आई और कर्मचारी की छाती पर लगी और कर्मचारी मौके पर ढेर हो गया।
जानकारी के अनुसार रामप्रकाश उम्र 60 वर्ष पुत्र मातादीन कुशवाह निवासी इंद्रानगर नगर में निवास करता था और पीएचई में पंप अटैडंर की नोकरी करता था। रामप्रकाश आज सुबह लगभग 6:30 बजे सोकर उठा और घर के बहार बरांडे में बने शोचालय में शोच के लिए गया।
बताया गया है कि जैसे ही रामप्रकाश शोच से बहार निकला तभी एक गोली अचानक कही से आई और रामप्रकाश की छाती में लगी और छाती को भेद कर बहार निकल गई। और रामप्रकाश की मौके पर हो मौत हो गई।
इस घटना को देख परिजन और पडौसी सकते में आ गए और रामप्रकाश को तत्काल अस्पताल लेकर गए वहां डॉक्टरो ने रामप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई।
इसके बाद शिवुपरी एसडीओपी तोमर,कोतवााली प्रभारी सुनील मिश्रा और फिजीकल थाना प्रभारी जयसिंह ने मौके पर पहुंच कर बारिकी से जांच पड़ताल करते हुए मृतक के बेटे से पूछताछ की, बताया गया है कि घटना के समय मृतक का पुत्र और पुत्री घर पर ही थे। पुलिस को मौके से 315 बोर के राउंड खाली घटना स्थल पर से मिला है।
