शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम वेसी में विगत दिवस एक आरोपी ने घर में अकेली महिला के साथ बलात्कार कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
कल जब पीडि़ता का पति वापस लौटा तो उसने सारा घटनाक्रम बताया इसके बाद दोनों पति पत्नी थाने पहुंचे और आरोपी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में धारा 376, 450, 506 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी पाल (परिवर्तित नाम) बीते 9-10 अगस्त की रात अपनी पाटौर में अकेली सो रही थी। उसी समय कल्ला कुशवाह पुत्र रामदयाल कुशवाह उसकी पाटौर में घुस आया और उसने पीडि़ता के साथ बलात्कार कर दिया। जब उसने चीखने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने इस मामले की शिकायत की तो वह पूरे परिवार को खत्म कर देगा। पति की अनुपस्थिति के कारण पीडि़ता ने किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी और कल जब उसका पति घर आया तो उसे घटना के बारे में बताया। जिस पर उसका पति पीडि़ता को लेकर थाने पहुंचा।
