श्रावण मास शुरू, शिवालयों में गुजें हर-हर महादेव के जयकारे

शिवपुरी। श्रावण मास आज से प्रारंभ हो गया है और पहले दिन से ही शिव की आराधना शुरू हो गई। आज सुबह से ही मंदिरों में भक्त बेलपत्र चढ़ाने के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं। वहीं शिव की आराधना में लोग रम गए हैं।

 एक माह तक शिव भक्त उपवास कर भगवान की पूजा अर्चना करेंगे। शहरभर में शिव मंदिरों पर विशेष सजावट की गई है। श्रावण मास के चलते कांवर भरने के लिए शिवभक्त तीर्थस्थलों पर पहुंच रहे हैं।

आज शहर के सिद्धेश्वर मंदिर, चंद्रमोले महादेव मंदिर, शिवखो इच्छा पूर्ण मंदिर, भूराखो सहित अनेकों स्थानों पर शिवभक्तों ने पहुंचकर भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित की और पूजा अर्चना की।

कई मंदिरों पर भगवान शिव का दूध और दही से स्नान कराया। वहीं कई मंदिरों पर शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया। यह क्रम आज से रक्षाबंधन तक चलेगा।