शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बामौर में कल एक युवक मुकेश पुत्र कमल लाल जाटव ने एक महिला शशिबाई जाटव (परिवर्तित नाम) के साथ उस समय छेड़छाड़ कर दी जब वह घर पर वर्तन साफ कर रही थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ 354 और 454 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।