चातुमार्स हेतु मंगल कलश की स्थापना: 4 माह बहेगी शिवपुरी में धर्म और ज्ञानगंगा

शिवपुरी। शिवपुरी की धरा पर प्रथम बार एक साथ तीन तीन जैन मुनियों का मंगल चातुर्मास एक साथ होने जा रहा है। इस हेतु आज रविवार को स्थानिय महावीर जिनालय महल कालोनी शिवपुरी में मंगल कलश स्थापना का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें न सिर्फ शिवपुरी वरन अन्य दूर दूर के साधर्मी बन्धु इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

चातुर्मास समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख दिलीप जैन ने बताया कि संत शिरोमणी आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के पर शिष्य पूज्य मुनि श्री अभय सागर जी महाराज, पूज्य मुनिश्री प्रभातसागर जी महाराज एवं पूज्य मुनि श्री पूज्यसागर जी महाराज का प्रवास इस समय शिवपुरी में चल रहा है। 

 मुनि श्री के ससंघ का पावन बर्षायोग शिवपुरी में हाने जा रहा है। इस हेतु आज रविवार को स्थानिय श्री महावीर जिनालय दिग वर जैन मंदिर पर भव्य मंगल कलश स्थापना का कार्यक्रम दोपहर दो बजे से होगा। 


जिसमें आचार्य श्री के पूजन के पश्चात पात्र चयन के माध्यम से चांदी के कलश स्थापित किये जायेगें। इसके अलावा प्रात: 6 बजे से शांतीनाथ विधान का भी आयोजन रखा गया है। प्रात: 8: 30 से मुनिश्री के मंगल प्रवचन एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा। 

चातुर्मास के दौरान समय समय पर कई बड़े कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। वहीं प्रतिदिन के कार्यक्रमों में प्रात: 8:30 पर स्वाध्याय एवं मंगल प्रवचन , दोपहर 3 बजे स्वाध्याय तथा शाम 6:15 पर गुरूभक्ति होगी। जवकि रविवारिय बिशेष प्रवचन दोपहर 2:30 होंगे।

चातुर्मास कमेंटी के संयोजक चौ. अजित जैन, राजकुमार जड़ीबूटी, चन्द्रसेन जैन गंजवाले, प्रकाशचंद जैन सभी जिनालयों के पदाधिकारियों एवं समस्त कमेटी सदस्यों ने उक्त सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सं या में शमिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।