सिंह बद्रर्स की बस और ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत, 4 मरे, 16 घायल

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही कि जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्रतंर्गत सिंह बद्रर्स की बस और एक ट्रक की आमने सामने की भिंडत हो गई इस घटना में 4 लोगो को मरने और 16 लोगो की घायल होने की खबर आ रही है बताया गया है कि मरने वाले में एक विद्युत विभाग भिंड में डीई है।

सुभाषपुरा पुलिस थाना प्रभारी धर्मसिंह कुशवाह ने दी जानकारी में बताया कि यह हादसा शिवपुरी से लगभग 45 किमी दूर कलोथरा फाटक के नजदीक घटित हुआ। शिवपुरी से ग्वालियर जा रही सिंह ब्रदर्स बस सर्विस की यात्री बस क्रमांक एमपी 07 पी. 2055 सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई, यह भिड़त इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक सड़क पर ही पलट गया और यात्री बस में सबार तीन यात्री मौके पर ही दम तोड़ दीया।

मौके पर ही मारे गए बस यात्रियों में भिण्ड में पदस्थ विद्युत मण्डल के डीई एके सिंह निवासी ग्वालियर, मुकेश खटीक पुत्र घासी खटीक उम्र 45 निवासी सईसपुरा शिवपुरी, राजू शर्मा पुत्र अशोक शर्मा उम्र 50 साल निवासी जौरा शामिल हैं, इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक ने घायलावस्था में उपचार के दौरान जिला अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

हादसे में मारे गए राजू शर्मा की पत्नि श्रीमती गौदादेवी उम्र 45 वर्ष और बस यात्री सीताराम पुत्र बुद्घाराम प्रजापति भी ग भीर रुप से घायल हैं जिन्हें शिवपुरी अस्पताल से उपचार के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।

घायलों में आलोक सिंह पुत्र प्रभूनाथ सिंह 32 साल निवासी गुना, सोनू पुत्र मुन्ना रजक 30 साल निवासी शिवपुरी, मसी उल्लाह पुत्र शमी उल्लाह उम्र 35 निवासी उप्र, आसीन खां पुत्र अजीज खां 30 निवासी झिरी, हमीद खां पुत्र फैययाज खां उम्र 35 निवासी झिरी, रेश्मा पत्नि हमीद खां 30 साल निवासी झिरी, नितिन जैन पुत्र मुनालाल जैन उम्र 33 निवासी गुना बताया जा रहा है।

शेष घायलो में पंकज श्रीवास्तव पुत्र चंद्रकुमार निवासी लखनऊ, आकाश पुत्र देवन्द्र शर्मा निवासी शिवपुरी, कांति शर्मा पत्नि विजय शर्मा विजय भार्गव पुत्र रामभरोसी भार्गव निवासी कल्याण कुटीर पुरानी शिवपुरी, वरुण अग्रवाल पुत्र श्री कुमार उम्र 26 निवासी शिवपुरी, बच्चन आदिवासी पुत्र धुनई राम निवासी शिवपुरी, चि मन जाटव निवासी सुभाषपुरा शामिल है जिन्हें जिला अस्पताल में घायलावस्था में पुलिस द्वारा लाया गया है।

फिर सडक के गड्डे बने हादसे का कारण
ट्रक ड्रायवर ने बताया कि हमारे ट्रक का पहिया गड्डे में आ गया और उसका पटा टुट गया जिससे ट्रक असंतुलित हो गया और सीधे जाकर बस में भिड गया और पलट गया।