सुपर स्पेशलिटी मेडीकल शिविर 23 अगस्त को शिवपुरी में

शिवपुरी। शिवपुरी की विधायक और कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर 23 अगस्त को प्रात: 10 बजे से राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया सेन्टर फॉर डेव्लेपमेंट एव बी.आई.एम.आर. (बिरला हॉस्पीटल) ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में मानस भवन गांधी पार्क शिवपुरी में सुपर स्पेशलिटी मेडीकल के प आयोजित होगा।

जिसमें बीआईएमआर के योग्य एवं अनुभवी चिकित्सक के दल द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों की नि:शुल्क जांच कर परामर्श देंगे।

जिसमें बी.आई.एम.आर. के योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों की टीम सभी प्रकार की बीमारियों की जांच एवं परामर्श तथा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ई.सी.जी. एवं चश्मे के न बर की जांच (दूर एवं पास) की निशुल्क जांच की जायेगी।

शिविर में डॉ. रविशंकर डालमिया (वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ), डॉ. अरविन्द गुप्ता (न्यूरोलॉजी), डॉ. अनिमेश उपाध्याय (न्यूरोसर्जरी), डॉ. ए.सी. बंसल एवं डॉ. राहुल गर्ग (नेत्ररोग), डॉ. दीपक प्रधान (सर्जरी), डॉ. गौरव अग्रवाल (कैंसर सर्जन), डॉ. विशाल चौधरी (मेडिकल स्पेशलिस्ट), डॉ. राजकुमार गर्ग (अस्थि एवं जोड़ रोग), डॉ. राजेन्द्र पवैया (बाल एवं शिशु रोग), डॉ. दीपांशु सिंघल (ईएनटी विशेष एवं कॉक्लियर इ प्लांट सर्जरी) एवं डॉ. मंजरी गर्ग (चर्मरोग) उपलब्ध रहकर मरीजो की जांच करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया सेंटर फ ॉर डेव्लेपमेंट द्वारा इस तरह के निशुल्क मल्टी सुपर स्पेशलिटी परामर्श शिविरों का आयोजन आगे भी बिरला हॉस्पीटल के साथ किया जाता रहेगा।

इन स्थानों पर होगा पंजीयन
शिवपुरी नगर में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है जो मरीज अभी अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहें वह नि न स्थानों पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिसके लिए डॉ, मैथिलिशरण मिश्रा जी कमलागंज ए.बी. रोड शिवपुरी, डॉ. अशोक अवस्थी उपकार चिकित्सालय पुरानी शिवपुरी, चित्रांश मेडिकल श्री राजेश शर्मा गुरूद्वारा चौराहा शिवपुरी, किसान भारती अस्पताल चौराहा शिवपुरी पर अपना रजिष्ट्रेशन कर सकते है।

इसके अतिरिक्त  श्री अतुल वर्मा, विष्णु मंदिर छत्री रोड़ शिवपुरी श्री संजय गौतम जी का कार्यालय, धाकड़ खाद भंडार पोहरी बस स्टैण्ड के आगे पोहरी रोड श्री नरेन्द्र वर्मा, डॉ0 आर. सी. झा का क्लीनिक फतेहपुर चौराहा, एकता मेडीकल स्टोर, सुभाष चौक पुरानी शिवपुरी श्री चंदू बंसल, कुशवाह वर्तन हाउस ग्वालियर वायपास चौराहा शिवपुरी श्री बीरेन्द्र कुशवाह आदि स्थान शामिल है।