शहर में अब नहीं दिखेंगे कचरा, पन्नी बीनते व भीख मांगते बालक

शिवपुरी। शहर में कचरा, पन्नी बीनने व भीख मांगने वाले और बालश्रम करने वाले बच्चों पर कार्यवाही हेतु विशेष किशोर पुलिस इकाई की टीम को बाल कल्याण समिति की न्यायपीठ ने निर्देशित किया है कि ऐसे निर्धन, गरीब, बेसहारा बच्चे जो कि विद्यालय न जाकर कचरा, पन्नी बीनने व भीख मांगने और बालश्रम करने को मजबूर है, विवश है, उन्हें रेस्क्यू कर समिति की न्यायपीठ के समक्ष प्रस्तुत करें।

समिति आवश्यकतानुसार ऐसे बच्चों का पुर्नवास कर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित स्थानीय आवासीय विद्यालय में रखेगी। जहां उन्हें शिक्षा के साथ-साथ विशेष प्रशिक्षण दिया जावेगा।

साथ ही आवास भोजन आदि की व्यवस्था पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि शहर में घूमते आवारा बच्चों को आवासीय विद्यालय से जोड़कर उनका भविष्य उज्जवल बनायें जिससे वह अपने आपको असहज व अज्ञान न समझें। ऐसे बच्चों का पुर्नवास समिति की लक्ष्य है।