शिवपुरी। खनियांधाना कस्बे के केवट मोहल्ले में विगत दिवस उमा केवट द्वारा आग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पति को आरोपी बनाया है।
बताया गया है कि मृतिका का पति ही मृतिका को मायके से मोटरसाइकिल लाने के लिए प्रताडि़त करता था जिसे तंग आकर उमा ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ धारा 498 सहित 304 बी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
विदित हो कि विगत 6 जून को उमा पत्नी खेमराज केवट उम्र 26 वर्ष ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी। इस घटना में उमा की मौत हो गई थी इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की, वहीं मृतिका के माता और पिता ने अपने दामाद पर उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किये जाने का आरोप भी लगाया था।
जिस पर पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच की जिसमें लगाये गये आरोप सत्य पाये गये और पुलिस को ज्ञात हुआ कि आरोपी खेमराज केवट मृतिका उमा की मारपीट करता था और उससे दहेज के रूप में मोटरसाइकिल की मांग करता था। आरोपी की मांग पूरी न कर पाने पर उमा ने आत्महत्या कर ली थी।