शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम दौनी से नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ता के दो सहयोगियों को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है जबकि आरोपी और उसके एक सहयोगी अभी भी फरार हैं।
वहीं बालिका का कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सहित उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ धारा 363, 366 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय बालिका बीते 12 जुलाई को रात्रि 1 बजे अपनी दादी के साथ घर पर सो रही थी जहां से पड़ोस में रहने वाले नरेश जाटव ने अपने तीन साथी संजय रावत, बल्ला जाटव, मेहताब रावत के साथ मिलकर बालिका का अपहरण कर लिया।
सुबह जब अपहृता के परिजन जागे तो उन्हें बालिका नहीं मिली जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग न लगने से परेशान परिजनों ने पुलिस की शरण ली।
इसी बीच उन्हें गांव में रहने वाले नरेश जाटव के गायब होने की सूचना मिली पर उन्हें शंका हुआ थी कि नरेश ने ही बालिका का अपहरण किया है। वहीं परिजनों को यह भी ज्ञात हुआ कि उनकी बालिका के अपहरण में गांव के संजय रावत, बल्ला जाटव और मेहताव रावत ने भी सहयोग किया है।
जिस पर पुलिस ने तीनों युवकों की धरपकड़ शुरू की जहां से पुलिस ने संजय और मेहताव को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी जबकि एक सहयोग बल्ला जाटव अभी गांव से गायब है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।