शिवपुरी। शहर के मध्य व्ही.मार्ट के सामने खड़ी बाईक को अज्ञज्ञत चोरो ने गायब कर दी। बताया गया है कि व्ही मार्ट में एक ग्राहक शॉपिंग करने गया और शॉपिंग कर बहार आया तो उसकी बाईक गायब थी,काफी तलाशने के बाद उसे बाईक नही मिली तो उसने पुलिस को सूचित किया।
जानकारी के अनुसार अब्दुल मजीद पुत्र हनीफ खां निवासी महल सरांय बीते रोज शॉपिंग मॉल व्ही.मार्ट में गया हुआ था। इसी दौरान वह अपनी बाईक यू.पी.93 वाय 9851 को मॉल के पार्किंग स्थल को छोडकर बाहर खड़ी कर गया और जब मॉल से बाहर आया तो पता चला कि उसकी बाईक गायब थी।
काफी खोजबीन के बाद जब मजीद को अपनी बाईक नहीं मिली तो वह समझ गया कि उसकी बाईक को अज्ञात चोर गिरोह ने चुरा लिया है। इस पर वह पुलिस थाना कोतवाली में पहुंचा और अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया।