संदिग्ध अवस्था प्रदीप तोमर की मौत

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाली तारकेश्वरी कॉलोनी में गुरूवार-शुक्रवार की रात को एक युवक की संदिग्ध हालातो में जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने जब युवक को देखा तो पाया कि उसकी मौत पूर्व में ही चुकी थी।

घटना के बाद पुलिस ने जहां मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है वहीं संदिग्ध हालातों को देखते हुए पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि घटना के काफी देर बाद देहात थाना के पुलिसकर्मी जिला चिकित्सालय पहुंचे जिससे मृतक का शव काफी देर तक अस्पताल में ही रखा रहा जिससे अस्पताल व परिजनों में रोष व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार तारकेश्वरी कॉलोनी निवासी प्रदीप तोमर नामक युवक की बीती रात्रि को अपने घर में हालत बिगड़ गई और परिजनों द्वारा उसे संदिग्ध हालातों में जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं मृतक प्रदीप के परिजनों के मुताबिक वह लैट्रिन में गिर पड़ा था और इसी दौरान उसकी हालत बिगड़ी और वह सीधे उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए। लेकिन यहां प्रदीप मृतक मिला और तुरंत घटना की जानकारी पुलिस थाना देहात को दी।

घटना के बाद पुलिस काफी विलंब से यहां पहुंची और तब तक मृतक का शव अस्पताल में ही रहा। जिससे परिजनों में रोष व्याप्त रहा क्योंकि मृतक की मौत के बाद उसका पीएम होना था इसलिए परिजन पुलिस का इंतजार करते रहे। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।