शिवपुरी। जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि युवती को भगाने वाला युवक संदेह के फेर में है और फरियादी ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराकर संदेही के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करा दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रणवीर पुत्र विजय सिंह आदिवासी उम्र 20 वर्ष निवासी गढ़ीबरोद ने पुलिस थाना सुरवाया में शिकायत दर्ज कराई कि उसी के ग्राम के विजय आदिवासी की पुत्री हसीना उम्र 16 वर्ष को ग्राम के ही खेरू आदिवासी की बहिन है और इसे ग्राम का ही एक युवक बहला फुसलाकर ले भागा है।
पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद इस मामले में आगे की कार्यवाही करेगी फिलहाल अपहृता हसीना आदिवासी के अपहरण के मामले में संदेही के रूप में खेरा आदिवासी के विरूद्ध ही प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने धारा 363 के तहत इस मामले में कार्यवाही की है।
Social Plugin