6 माह में जलसंकट समाप्त करें: सीएम के आदेश

भोपाल। अर्से पहले एक पत्रकार वार्ता में शिवपुरी में जलसंकट के सवाल पर बेतुका बयान देने वाले ​मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी 'जलक्रांति' के आगे झुकना पड़ा। आज यहां हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने अधिकारियों को आदेशित किया कि 6 माह के भीतर शिवपुरी का जलसंकट समाप्त किया जाए। मप्र शासन की ओर से इसकी अधिकृत सूचना जारी कर दी गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में शिवपुरी की समस्याओं के संबंध में बैठक लेकर समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छह माह में शहर की पेयजल समस्या का निराकरण सुनिश्चित किया जाये। शहर की सड़कों का सुधार कार्य नगरीय विकास और पर्यावरण विभाग तथा लोक निर्माण विभाग समय-सीमा में पूरा करें। इसी तरह शहर की ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार का कार्य भी प्राथमिकता से पूरा किया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-सुविधाओं के इन कार्यों की लगातार मानीटरिंग की जाये।

बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सुश्री कुसुम महदेले, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल और कलेक्टर शिवपुरी श्री राजीव दुबे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।