शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र एबी रोड पर राम स्टील के पास स्थित महिन्द्रा रॉयल ऑटो मोबाइल के शोरूम पर विगत दिवस अज्ञात चोरों ने धाबा बोल दिया और वहां से 45 हजार रुपये नगदी सहित दो मोबाइल, टेबलेट, कैमरा सहित सीपीयू चोरी कर ले गये।
घटना की जानकारी कल सुबह शोरूम संचालक को लगी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शोरूम संचालक सुमेन्द्र पुत्र ललित मोहन समाधिया निवासी बैंक कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीते 2 जून को रात्रि के समय वह अपने शोरूम में ताला लगाकर घर गये जहां 2 और 3 जून की रात्रि में अज्ञात चोरों ने शो रूम में लगी शटर का ताला तोड़कर शो रूम में प्रवेश किया और वहां से सामान चोरी कर ले गये।
कल सुबह जब वह शो रूम खोलने के लिए पहुंचे तो उन्हें वहां का सामान अस्तव्यस्त होने के साथ-साथ कुछ सामान गायब भी था। तुरंत ही सुमेन्द्र ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका।